Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर शो में आपको पोद्दार हाउस में हंगामा देखने को मिलने वाला है. जहां अब रूही अभीरा के बच्चे की मां बनने वाली है यह बात सबको पता चलने वाली है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के लास्ट एपिसोड में देखने को मिला था कि अभीरा की जिंदगी में मां बनने की नई उम्मीद जागी है. अब रूही, अभीरा के लिए सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो चुकी है, हालांकि इससे अरमान-अभीरा की जिंदगी में बच्चे की खुशियां आएंगी या नहीं इसका खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि रूही पर भरोसा करना हर किसी के लिए मुश्किल है. तो चलिए बताते हैं कि शो में आगे और क्या-क्या होने वाला है.

संजय करेगा खुलासा
जैसा कि आप जानते हैं कि संजय को रूही-रोहित पर शक होने वाला है. दरअसल संजय किसी काम की फाइल को लेने के लिए रोहित के कमरे में जाता है. जहां उसके हाथ सरोगेसी की फाइल लग जाती है. ऐसे में रोहित जैसे ही आता है वो फाइल छीन लेता है जिससे संजय को शक हो जाता है. अब संजय ये बात जाकर कावेरी को बताने वाला है और दोनों मिलकर सच्चाई का पता लगाएंगे.

अभीरा-अरमान ने का बंजारा लुक हुआ वायरल
बता दें कि शो के आने वाले ट्रैक में अभीरा और अरमान दोनों ही आपको बंजारे वाले लुक में नजर आने वाले हैं. जब दोनों की फोटो वायरल हुई तो हर कोई हैरान हो गया कि इन्होंने ये रूप क्यों अपनाया. तो आपको बता दें कि सीरियल में अब आगे एक पूजा होने वाली है. इस पूजा में बच्चे के असली मां-बाप को बैठना है जो कि अभीर और अरमान हैं. लेकिन परिवार की वजह से रूही को ही इस पूजा में बैठना पड़ता है क्योंकि यह बात अभी किसी को नहीं पता कि रूही के पेट में अभीरा का बेबी है. अब ऐसे में अरमान और अभीरा दोनों रूप बदलकर मंदिर जाएंगे और परिवार की नजरों से छुपकर अपने बच्चे के लिए पूजा करेंगे.

नहीं देगी रूही अभीरा को बच्चा
दरअसल हाल ही आपने देखा कि कैसे रूही और रोहित दोनों ही अभीरा-अरमान की मदद करना चाहते थे. रूही सरोगेसी के जरिए उनके बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है. लेकिन अब अरमान और अभिरा टेंशन में होंगे की आखिरी मौके पर रुही अपना फैसला ना बदल ले. क्योंकि कही न कही अभीरा रूही को अच्छे से जानती हे की वो पलट न जाए और रूही ऐसा ही करता नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज ने डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, रिएक्ट करते हुए बोले ‘हम दोनों को…’