Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिरा और अरमान की जिंदगी में फिर रूही विलन बनने वाली है. दोस्त बनकर अभीरा को धोखा देगी और उसकी सारी खुशियां छीनने वाली है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस पर आने वाले शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहें हैं. सीरियल में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित मेन लीड रोल में नजर आ रहे हैं. तो वहीं शो की TRP को बढ़ाने के लिए मेकर्स कहानी को दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अब शो में अभीरा-अरमान के बच्चे के ट्रैक को लाया गया है जहां रूही इनके बच्चे की सरोगेट मां बनती नजर आने वाली है.

क्यों अभीरा के बच्चे की मां बनी रूही ?
दरअसल रोहित और रूही दोनों अपने बच्चे को लेकर अस्पताल जाते हैं. वहां अभीरा और अरमान भी पहले से ही मौजूद होते हैं. ऐसे में रूही-रोहित डॉक्टर के साथ हो रही अरमान और अभीरा की बातें सुन लेते हैं. वहीं रूही को याद आता है कि कैसे जब वो कोमा में गई थी तो अभीरा ने उसके बच्चे की देखभाल की थी. ये याद कर वो भावुक हुई और उसने अभीरा के बच्चे की सेरोगेट मां बनने का फैसला किया.

रूही करेगी अभीरा और अरमान से डील
बता दें कि शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रोहित अब अभिरा और अरमान की मदद करने का फैसला करता नजर आएगा. रोहित, रूही से गुजारिश करेगा और फिर रुही अभिरा-अरमान के बच्चे की सोरेगेट करने के लिए तैयार हो जाएगी. लेकन असली धमाका तो तब होगा जब मां बनने के बदले रूही अभिरा और अरमान के साथ एक डील करती नजर आएगी. अब उस डील के मुताबित अभिरा और अरमान अपनी जमीन जायदाद रूही को देने का वादा करेंगे. यानि की रूही जानबूझकर अभीरा के बच्चे की मां बनेगी ताकि उनसे बदला ले सके.

परिवार के सामने आएगा प्रेग्नेंसी का सच
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले ट्रैक में आप आगे देखेंगे कि किस तरह से अब पूरे परिवार के आगे रूही के मां बनने का सच सामने आएगा. दरअसल रूही पार्टी में बेहोश होती नजर आएगी जिसके बाद परिवार को शक हो जाएगा. हालांकि अरमान कोशिश करेगा कि पूरे परिवार को सच बता दे कि रूही की कोख में अभीरा और उसका बच्चा है. लेकिन रूही उसे ऐसा करने से रोकती नजर आएगी और कहेगी कि ये सच अभी परिवार को नहीं बताना चाहिए. अब ऐसे में अरमान मुसीबतों में फंसता नजर आने वाला है. देखना काफी दिलचस्प होगा कि शो में आगे अब रूही और क्या-क्या तमाशा करती है.
यह भी पढ़ें: Chhaava ने छुड़ाए ‘द डिप्लोमैट’ के पसीने, कमाई ने तोड़ा शाहरूख की ‘जवान’ का रिकॉर्ड