Yuzvendra Chahal T-shirt: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक आखिरकार फाइनल हो गया है. वहीं इसके बाद चहल अपनी टी-शर्ट की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं. जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
Yuzvendra Chahal T-shirt: टीम इंडिया के स्टार युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक कल यानि 20 मार्च 2025 को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. शादी के 4 साल बाद दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं. दोनों ने आपसी सहमति के साथ तलाक लिया है. बता दें दोनों की पहली बातचीत सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. तलाक के बाद अब युजवेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी टी-शर्ट को लेकर काफी चर्चा में आ गए हैं. फैमिली कोर्ट से बाहर निकलते हुए चहल की टी-शर्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. चलिए बताते हैं कि आखिर उनकी टी-शर्ट में ऐसा क्या लिखा है.

क्यों वायरल हुई चहल की टी-शर्ट ?
दरअसल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्रिकेटर ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी है. जिसपर ‘Be Your Own Sugar Daddy’ लिखा है जिसका मतलब है कि अपनी वित्तीय जिम्मेदारी खुद लें. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भी उनकी ये टी-शर्ट काफी चर्चा में बनी हुई है. इतना ही नहीं इस दौरान पैपराजी ने चहल से रिएक्शन भी मांगा लेकिन उन्होंने सबको इग्नोर कर दिया. लेकिन लोगों ने टी-शर्ट के कोट को पढ़कर धनाश्री वर्मा से तलाक की वजह को जोड़ लिया है.

दोनों के हुआ बीच हुआ म्यूचुअल डिवोर्स
युजवेंद्र और धनाश्री तलाक के मामले में दोनों ने फरवरी 2025 में मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. हालांकि तलाक की असली वजह पर अब तक दोनों में से किसी का रिएक्शन सामने नहीं आया है. खबरों के मुताबिक, उनकी शादी में कई दिक्कतें थी, जिसकी वजह से वे 18 महीने से अलग-अलग रह रहे थे. हालांकि कोर्ट ने उन्हें काउंसलिंग सेशन के लिए कहा, जो करीब 45 मिनट तक चला, वहां दोनों ने कहा कि वो डिवोर्स चाहते हैं. इसके बाद जज ने उनकी सहमति के चलते तलाक को मंजूरी दे दी.

धनाश्री हुईं ट्रोल
जबसे ये खबर सामने आई थी की धनाश्री वर्मा का युजवेंद्र चहल से तलाक होने वाला है तभी से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे. हालांकि पहले अफवाहें थी कि चहल को एलिमनी के तौर पर धनाश्री को 60 करोड़ की बड़ी रकम देने होगी. वहीं अब खुलासा हुआ है कि दोनों के बीच 4.75 करोड़ में सेटलमेंट हुआ है. धनाश्री एलिमनी अमाउंट को लेकर अक्सर ही लोगों के निशाने पर रही हैं और अब तलाक के बाद भी लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये पैसे कमाने का तरीका बना लिया है, वहीं कुछ कह रहे हैं कि जब दहेज बैन है तो एलिमनी क्यों.
यह भी पढ़ें: क्लिनिकल डिप्रेशन की वजह से अमाल मलिक ने तोड़ा अपने परिवार से रिश्ता, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके