Mumbai Rain Alert: मुंबई में बारिश के चलते लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है. सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही प्रभावित है.
12 July, 2024
Mumbai Rain Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पिछले कई घंटों से जारी लगातार बारिश के चलते मुंबई की अधिकतकर सड़कों पर जहां पानी भरा हुआ है तो रेल पटरियां भी कई जगहों पर डूबी हुई हैं. इसके चलते मुंबई की सड़कों के साथ ट्रेनों का परिचालन भी बीच-बीच में बाधित हो रहा है. उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, (Indian Meteorological Department) बारिश का दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है. शनिवार को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
मुंबई में भारी बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ीं
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ कई सड़कों पर पानी भरने से शुक्रवार को काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि मुंबई और आसपास पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश शुक्रवार की सुबह तेज हो गई. कई घंटों की बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
भारी बारिश के बाद मुंबई एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कत हुई. रेलवे स्टेशन पर भी रेल पटरियों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं. उधर, नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग के मुंबई केंद्र ने अगले 24 घंटों में शहर और आसपास बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसका मतलब आफत की यह बारिश शनिवार को भी लोगों की परेशानी बढ़ाएगी.
यह भी पढ़ें: UP Flood Alert: भारी बारिश से पूर्वी यूपी में उफान पर नदियां, बाढ़ की चपेट में गोरखपुर-गोंडा समेत कई जिले