Bihar School Closed: बिहार में 10 से 15 जून तक मॉनसून का समय माना जाता है, लेकिन इस बार गर्मी इतनी प्रचंड चल रही है, कि स्कूलों की छुट्टियां 15 जून तक बढ़ानी पड़ी है.
11 June, 2024
Bihar School Closed: चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए बिहार शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक बिहार में स्कूल (Bihar School Closed) 08 जून की बजाए 15 जून को खुलेंगे. शिक्षा विभाग ने यह आदेश मौसम विज्ञान विभाग के नए हीटवेव (Heat Wave) अलर्ट को देखते हुए जारी किया है.
IMD (India Meteorological Department) ने 10 जून को जारी अपने अलर्ट में कहा है कि बिहार में 14 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी. ये अलर्ट बिहार के सभी जिलों के लिए जारी किया गया है.
गर्मी से बीमार पड़ रहे थे बच्चे
बिहार के सभी सरकारी स्कूल हीटवेव (Heat Wave) को देखते हुए 8 जून तक बंद किए गए थे. 10 जून को स्कूल खुले तो हीट वेव की वजह से कई स्कूलों में बच्चे बीमार पड़ने लगे. बिहार के शेखपुरा सहित कई जिलों में बच्चों के हीटवेव (Heat Wave) के चलते तबीयत खराब होने की खबर सामने आने लगी. इसे देखते हुए अभिभावकों ने स्कूल बंद करने की मांग शुरू कर दी.
IMD ने अलर्ट में क्या कहा?
मौसम विभाग ने 10 जून को पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया. इसमें कहा गया था कि पूरे राज्य में अगले 4 दिनों प्रचंड गर्मी पड़ेगी. खासतौर पर बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण- मध्य के इलाके में तापमान ज्यादा रहेगा. इन इलाकों के लिए IMD ने रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया था. जबकि दक्षिण-पूर्वी बिहार के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है.
यह भी पढ़ें : Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट से हाहाकार, पलायन करने को मजबूर लोग; कब होगा समाधान ?