Kerala News : दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई तक केरल तट पर पहुंच सकता है. जिसको लेकर फिशरी विभाग और तिरुवनंतपुरम जिला अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए और राज्य में मछली पकड़ने पर रोक लगाने की तैयारी में हैं
26 May. 2024
दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई तक केरल तट पर पहुंच सकता है. जिसको लेकर फिशरी विभाग और तिरुवनंतपुरम जिला अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए और राज्य में मछली पकड़ने पर रोक लगाने की तैयारी में हैं. मानसून के समय मछली पकड़ने से रोक लगाना एक पुरानी परंपरा है. जिसमें मछुआरों को मछली पकड़ने से रोका जाता है.
Kerala News : मानसून के चलते 52 दिन तक रोक लगाने की तैयारी
इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून की वजह से 52 दिन तक रोक लगाने की तैयारी की गई है. तिरुवनंतपुरम प्रशासन ने 9 जून से 31 जुलाई तक मछली पकड़ने से रोक लगा दिया. इस निर्णय से मछुवारा समाज निराश है क्योंकि इस बार समय से दो दिन पहले ही रोक लगा दिया गया. इस आपदा से निपटने के लिए तिरुवनंतपुरम और राज्य भर के प्रमुख बंदरगाहों पर एम्बुलेंस के साथ-साथ कंट्रोल रूम बनाया गया है.
Kerala News : हमें घर पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है
मछुआरों का कहना है कि बारिश और तेज हवा की वजह से हमें मछली पकड़ने गए एक-दो हफ्ते हो गए हैं. ट्रॉलिंग रोकने के बाद हमें दो महीने तक मछली पकड़ने की इजाजत नहीं होगी. मौसम साफ हो तो हम अब भी मछली पकड़ सकते हैं. जब समुद्र अशांत होता है तो हमारे पास काम नहीं होता. उस समय हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सरकार हमारी बिल्कुल मदद नहीं कर रही है. मछुआरों ने कहा कि अगर आप भाग्यशाली हैं, तो 1000 या 5000 रुपये की मछली पकड़ लेंगे. इससे हमारा गुजारा एक-दो हफ्ते तक ही चलता है.
Kerala News : मानसून के चलते 36 लाइफ गार्ड तैनात
मरीन एनफोर्समेंट विंग सब-इंस्पेक्टर दीपू आर ने कहा कि हमने मछली पकड़ने पर रोक के लिए लगभग 36 लाइफ गार्ड तैनात किए हैं. कोई मछुआरा खतरे में है तो तुरंत तलाशी अभियान चलाते हैं. हमारा कंट्रोल रूम भी है, जो 24 घंटे काम करता है. इसमें फिशरी विभाग और मरीन एनफोर्समेंट विंग – दोनों के कर्मचारी काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कृष्णा नगर में 4 मंजिला इमारत में लगी आग, तीन लोगों की मौत