Chandigarh Weather: अचानक से तापमान में वृद्धि के कारण यूटी प्रशासन के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने चंडीगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय बदल दिए हैं.
21 May, 2024
Chandigarh Weather: चंडीगढ़ और आस-पास के इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है और प्रशासन ने लू की चेतावनी जारी की है. स्कूलों को दोपहर तक ही कक्षाएं लगाने को कहा गया है.
लोगों को कम से कम दोपहर 3 बजे तक घर के अंदर रहने को कहा गया है. साथ ही गुरुवार तक भीषण लू चलने का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा के लिए भी लू की चेतावनी जारी की गई है. वहीं क्षेत्र में चल रही तीव्र मर्गी की लहर स्कूल जाने वाले छात्रों के सवास्थ के लिए हानिकारक हो सकती है. यूटी प्रशासन द्वारा बताया गया कि स्कूल को जल्दी शुरू करने पर विचार किया जा सकता है. इसके साथ ही यह सुनिश्चित भी करें कि बस मार्गों की योजना इस तरह से बनाई जाए कि छात्र कम से कम समय में अपने घर पहुंच जाएं.
Chandigarh Weather: खेल/अन्य बाहरी गतिविधियों पर प्रतिबंध
इसके साथ ही लू के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए स्कूलों के लिए ‘सावधानियां’ संबंधी दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. साथ ही स्कूलों को सुबह की सभा या स्कूलों में विशेष कार्यक्रमों, सूरज के संपर्क से बचने के लिए खेल/अन्य बाहरी गतिविधियों पर प्रतिबंध और अन्य के संबंध में अपनी स्वयं की एसओपी बनाने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही स्कूलों को सभी कक्षाओं में कार्यात्मक पंखे और वेंटिलेशन सुनिश्चित करने को कहा गया है.
Chandigarh Weather: पानी की घंटी बजेगी छात्रओं और शिक्षकओं को मिलेगा संकेत
स्कूल के घंटो के दौरान 3 बार ‘पानी की घंटी’ बजेगी, जिससे छात्रओं और शिक्षकओं को पानी का संकेत मिलेगा. साथ ही ‘पानी की घंटी’ प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे, 10 बजे और 11 बजे बजाई जाएगी. यह घंटी बच्चों और शिक्षकों को हाइड्रेटेड रखने के लिए याद दिलाएगी. वहीं चल रही लू के इलाज के लिए ओआरएस घोल के पाउच, नमक और चीनी का घोल भी स्कूलों में उपलब्ध होना चाहिए. नोटिस में कहा गया कि शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को हल्के हीट-स्ट्रोक के मामले में छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग दिया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : गुजरात ATS ने की बड़ी कार्रवाई, ISIS से लिंक श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार