Delhi Weather Alert : दिल्ली में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 12 साल बाद मंगलवार-बुधवार की रात सबसे गर्म रही. वहीं तापमान सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
19 June, 2024
Delhi Weather Alert : दिल्ली में मंगलवार-बुधवार की रात सबसे गर्म रही और न्यूनतम तापमान से 8 डिग्री पारा ज्यादा रहा. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 12 साल बाद न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी में इससे पहले जून 2012 में सबसे गर्म रात दर्ज की गई थी. उस दौरान न्यूनतम तामपान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
दोहरी मार से दिल्ली में त्राहिमाम
मंगलवार-बुधवार की रात दिल्ली में 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया और मध्यरात्रि ने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. राजधानी में जहां गर्मी चरम पर पहुंच रही है, तो वहीं पानी के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पानी की समस्या और भीषण गर्मी की वजह से दिल्लीवासियों पर दोहरी मार पड़ रही है.
हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ी
तेज गर्मी के कारण दिल्ली में अब हीट स्ट्रोक और थकावट की शिकायत लाने वाले मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ रही है. डॉक्टरों ने बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले पेशेंट को कड़ी धूप में घर से बाहर निकलने से मना किया है. वहीं बीते महीने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलान किया था कि दिल्ली सरकार के चलाए जा रहे अस्पतालों में हीट स्ट्रोक मरीजों के लिए दो-दो बिस्तर रिजर्व रहेंगे, जबकि लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में ऐसे 5 बिस्तर रहेंगे.