Delhi Rain News: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार तड़के तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने पहले ही 28 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया था.
29 August, 2024
Delhi Rain News: मॉनसून की सक्रियता के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के करीब-करीब सभी शहरों में बारिश की झड़ी लगी गई है. दिल्ली के अलावा, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत एनसीआर के शहरों में गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. बारिश का सिलसिला गुरुवार की रात से ही जारी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. कुछ इलाकों में तो सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है, इसके चलते वाहन चालकों के साथ पैदल यात्रियों को भी दिक्कत पेश आ रही है.
कई इलाकों में लगा जाम
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में जगह-जगह गुरुवार सुबह से ही जाम का नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसे में लाइन टाइम्स की सलाह है कि आप घरों से समय से निकलें या फिर सार्वजनिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करें. इसकी वजह यह है कि कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.
रात को बंद करने पड़े कूलर
बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज का कूल-कूल हो गया है. रात में ही लोगों को कूलर और एसी बंद करने पड़े और सिर्फ पंखे से लोगों का गुजारा हो गया. बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी
बारिश के बाद बने हालात के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने वाहन चालकों के लिए एडवायजरी भी जारी की है, जिसमें लोगों से जाम वाले इलाकों से बचने की सलाह दी गई है. यातायात पुलिस के मुताबिक, दिल्ली ने कई इलाकों में जलभराव जिससे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया X पर जानकारी दी है कि दो बसों के खराब होने के कारण एनएसजी लाइट से वसंत विहार और धौला कुआं की ओर यातायात प्रभावित है और इसके अलावा, जीजीआर फ्लाईओवर के नीचे एपीएस कॉलोनी के पास जलभराव है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में बारिश का ‘तूफान’ कई जिलों में स्कूल बंद, यहां जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल