Char Dham Yatra News: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में लागातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है. मौसम विभाग के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है.
07 July, 2024
Char Dham Yatra: उत्तराखंड में भारी का दौर जारी है. इस बीच रविवार को मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के कारण रविवार को गढ़वाल में चारधाम यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए चारधाम यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
श्रद्धालुओं को मौसम साफ होने का करना चाहिए इंतजार
गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है. जारी निर्देश में कहा गया है कि वह रविवार को ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा पर न निकलें. गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि जो लोग पहले ही तीर्थयात्रा के लिए आगे निकल चुके हैं, उन्हें अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू करने के लिए मौसम के साफ होने तक का इंतजार करना चाहिए. फिलहाल हो रही भारी बारिश को देखते हुए तीर्थयात्रियों को यात्रा रोककर सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए.
भारी बारिश से भूस्खलन और राजमार्ग बंद
बता दें कि, मॉनसून की दस्तक के बाद पूरे देश में बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. उत्तराखंड की कई नदियां भी उफान पर हैं. जोशीमठ के पास विष्णु प्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. भारी बारिश के चलते पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. बद्रीनाथ जाने वाला राजमार्ग भी भूस्खलन से गिरे मलबे के कारण कई जगहों पर बाधित हो गया है. इससे आवागमन भी ठप है.
2 तीर्थयात्रियों की हो चुकी है मौत
दरअसल, चमोली जिले के कर्णप्रयाग के चटवापीपल क्षेत्र के पास शनिवार को भूस्खलन होने के बाद पहाड़ों से पत्थर गिर गए. इस दौरान पत्थरों की चपेट में आने से हैदराबाद के 2 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. दोनों तीर्थयात्री बाइक से बद्रीनाथ की तरफ लौट रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.