IMD Weather Update: दिल्ली-NCR की बात करें तो शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. कुल मिलाकर दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है.
03 May, 2024
IMD Weather Update: दिल्ली-NCR समेत देश के अधिकतर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. पूरे मई महीने में भीषण गर्मी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, पूरे महीने के दौरान पहाड़ी राज्यों और कुछ अन्य विशेष इलाकों को छोड़ दें तो देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने के आसार हैं. IMD के वैज्ञानिकों की मानें तो देश के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो मई महीने के दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. IMD दिल्ली 8 मई तक दिल्ली का तापमान 40 के पार जा सकता है. वीकेंड के बाद से दिल्ली में फिलहाल तेज हवाओं या बारिश की संभावना नहीं है. यानी दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी की शुरुआती होने वाली है.
100 प्रतिशत के करीब बारिश का अनुमान
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, मई महीने के दौरान देश में 91 से लेकर 109 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है. बावजूद इसके गर्मी और तेज धूप से राहत नहीं मिलने वाली. बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कहीं हल्की तो कहीं पर मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
पश्चिम भारत के लोगों को लू करेगी परेशान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,पश्चिमी भारत में मई महीने के दौरान 5 से 8 दिन तक हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति रहेगी. वहीं, दिल्ली-NCR के साथ-साथ हरियाणा और इससे सटे पंजाब में 2 से लेकर 4 दिन तक हीट वेव चलने की संभावना IMD की ओर से जताई गई है.
दिल्ली में कब से चलेगी लू
दिल्ली में फिलहाल तेज हवाओं के चलने से तीखी गर्मी से राहत है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से भी दिल्ली में हीटवेव का दौर शुरू नहीं दिल्ली में फिलहाल तेज हवाओं के चलने से तीखी गर्मी से राहत है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से भी दिल्ली में हीटवेव का दौर शुरू अब तक शुरू नहीं हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 मई से ही दिल्ली-एनसीआर में हीट वेव की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में IMD के वैज्ञानिकों ने लोगों से लू से बचने का उपाय करने की सलाह दी है.
IMD हैदराबाद ने तापमान बढ़ने से लू का अलर्ट जारी किया
उधर, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक तेलंगाना राज्य में अगले पांच दिनों तक लगातार गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। पिछले 24 घंटों में, कुछ जगहों पर तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है, खासकर नलगोंडा, मुनुगोडु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम और करीमनगर जैसे जिलों में. अगले चार दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है, तेलंगाना राज्य में शुष्क मौसम बना रहेगा, जिससे गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और छिटपुट बर्फबारी हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम की निजी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति हो सकती है. झारखंड, केरल, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बन सकती है.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi आखिर क्यों नहीं कर पाए भारत में कॉलेज की पढ़ाई? जानिये उनकी जिंदगी के बारे में 5 दिलचस्प बातें