Wayanad Landslide: तिरुवनंतपुरम IMD की चीफ नीता गोपाल ने वायनाड (Wayanad) में हुए भूस्खलन का संबंध जलवायु परिवर्तन से बताया है.
02 August, 2024
Wayanad Landslide: केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) में हुए भूस्खलन को लेकर तिरुवनंतपुरम IMD की चीफ नीता गोपाल (Neeta Gopal) ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वायनाड में हुआ भूस्खलन का संबंध जलवायु परिवर्तन से है. जलवायु परिवर्तन के कारण ही मौसम की चरम सीमा का आसानी से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.
जलवायु परिवर्तन से हो रही भूस्खलन की घटनाएं
IMD की चीफ ने कहा कि यह सच है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से सिर्फ बारिश ही नहीं तापमान में भी काफी इजाफा हो रहा है. यही कारण है कि जलवायु परिवर्तन से भीषण गर्मी और लगातार हो रही भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं. वायनाड में भूस्खलन से चारों और तबाही ही तबाही का मंजर है. अब तक इस हादसे में मौत का आंकड़ा 300 के पार हो चुका है. अभी भी बचाव कार्य चल रहा है.
जलवायु परिवर्तन पर काम करने की है आवश्यकता
IMD की चीफ ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा कि यह सच है कि जलवायु की समस्या चरम पर है. इस गर्मी में उत्तरी गोलार्ध के कई देशों में भीषण गर्मी देखी गई है. बारिश के मामलों में हम लगभग रोजाना भूस्खलन जैसी आपदाएं देख रहे हैं. ये सिर्फ केरल का मामला नहीं है, उत्तर-पूर्व के राज्यों और पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी ऐसा हो रहा है. IMD की चीफ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर हमें काम करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: वायनाड भूस्खलन में 300 लोग अभी भी लापता, 190 से ज्यादा ने गंवाई जान