Kerala Weather Updates: एक ओर जहां भीषण गर्मी के साथ देश के ज्यादातर हिस्से में हीटवेव चल रही है, वहीं दूसरी तरफ केरल के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है.
20 May, 2024
Kerala Weather Updates : बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के बीच केरल से थोड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. केरल के कई इलाकों में भारी बारिश होने की जानकारी सामने आ रही है, जिसके चलते राज्य सरकार ने सोमवार को इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर शुरू कर दिए हैं. सरकार की ओर से इसे लेकर जिला कलेक्टरों और तालुक (तहसील) दफ्तरों को भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
Kerala Weather Updates: केरल के कई इलाकों में पानी भरने की खबर
केरल के राजस्व मंत्री के. राजन (Kerala Revenue Minister K Rajan) ने कहा कि छुट्टियों में दक्षिण के राज्यों में आने वाले सैलानियों को बारिश की जानकारी देने के बारे में जरूरी निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने भूस्खलन के खतरों को देखते हुए सख्त नियम लागू कर दिए हैं. राजस्व मंत्री ने बताया कि जिला कलेक्टरों को जरूरत पड़ने पर पहाड़ी इलाकों में रात में यात्रा पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही भारी बारिश की वजह से सोमवार को केरल के कई इलाकों में पानी भरने, पेड़ टूटने और बिजली के तारों के टूटने की जानकारी सामने आई हैं.
Kerala Weather Updates: KSDMA ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
इससे पहले मौसम विभाग ने रविवार को केरल के 4 जिलों- पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और अलाप्पुझा के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. इन जिलों में 21 मई तक भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार तक तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024: लाहौल और स्पीति में कंगना रनौत का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे