Maharashtra Weather Forecast: कई जिलों के स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, बारिश के चलते हालात बदतर होते जा रहे हैं. ऐसे में संभावित दुर्घटना के मद्देनजर स्कूलों-कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है.
25 July, 2024
Maharashtra Weather Forecast: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में सक्रिय मॉनसून की बारिश ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया है. मुंबई में बारिश से जहां सड़कों पर पानी भरा हुआ है और लोगों को आवाजाही में दिक्कत आ रही है तो राज्य के कई शहरों में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति नजर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र के रायगढ़ और पालघर जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
शिक्षण संस्थान भी रहेंगे बंद
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लगातार जारी भारी बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में गुरुवार को स्कूलों-कॉलेजों के अलावा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी अवकाश घोषित किया गया है. पालघर जिले के वाडा और विक्रमगढ़ तालुका के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि ये दोनों जिले महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में स्थित हैं और भारी बारिश से कई नदियां उफान पर हैं.
रायगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट
उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने बुधवार के लिए रायगढ़ जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जो गुरुवार को भी जारी है. कुल मिलाकर रायगढ़ जिले में मौसम विभाग की ओर से भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, रेड अलर्ट के मद्देनजर रायगढ़ कलेक्टर किशन जावले ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों, प्रशिक्षण संस्थानों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की.
कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पार
स्थानीय अधिकारियों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से जिले में भारी बारिश हो रही है. इससे कुंडलिका, अंबा और सावित्री सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे संचार नेटवर्क बाधित हुआ है. प्रशासन ने शिक्षण कर्मचारियों से ड्यूटी पर रिपोर्ट करने और आपदा प्रबंधन प्रयासों में अन्य कर्मियों की सहायता करने का अनुरोध किया है. पालघर के जिला कलेक्टर गोविंद बोडके ने एक आदेश जारी कर भारी बारिश के बाद गुरुवार को वाडा और विक्रमगढ़ तालुका में सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि मौसम ब्यूरो ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जबकि अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है और पूरे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Monsoon 2024 Update: दिल्ली NCR में लगी सावन की झड़ी, पढ़िये IMD की ताजा भविष्यवाणी