Weather Report:
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के भीतर उत्तर भारत के कई जिलों में लू चलने की भी संभावना जताई है. हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
Weather Report:
अप्रैल का महीना अभी शुरू भी नहीं हुआ है और मई जून जैसी गर्मी उत्तर भारत में अभी से महसूस होने लगी है. दिन में गर्म हवा के थपेड़े और तेज धूप से लोग परेशान होने लगे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली के सफदरजंग में 38.9 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया है. कल के तापमान से ये 2 डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो कल 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि ह्यूमिडिटी 81% थी.
उत्तर भारत के कई जिलों में बढ़ी गर्मी
चिलचिलाती धूप और गर्मी को सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई जिले भी महसूस कर रहे हैं. बुधवार को आगरा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री, पटना में 30 डिग्री, लखनऊ में 35, इंदौर में 33 डिग्री, राजस्थान के जयपुर में 33, रांची में 26, मुंबई में 28 डिग्री, रायपुर में 35, अहमदाबाद में 32, जम्मू में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने लू की जताई संभावना
इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के भीतर उत्तर भारत के कई जिलों में लू चलने की भी संभावना जताई है. हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं. विभाग के अनुसार किसी भी जगह हीटवेव तब मानी जाती है जब मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाए. तटीय इलाकों के लिए ये सीमा 37 डिग्री, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए 30 डिग्री की होती है.
ये भी पढें..बैंकों से लोन लेकर भागने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, 749.83 करोड़ की संपत्ति जब्त: वित्त मंत्री