IMD Weather Update : 15 अगस्त को देशभर स्वतंत्रता दिवस का समारोह मनाया जाएगा. ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि इस दिन यानी 15 अगस्त को मौसम का मिजाज क्या रहेगा?
IMD Weather Update : दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मॉनसून सक्रिय है. कुछ राज्यों में तो बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादलों के फटने और भारी बारिश ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है. यहां तक कि राहत और बचाव के लिए NDRF की मदद लेनी पड़ी. इस बीच आगामी 15 अगस्त को देशभर स्वतंत्रता दिवस का समारोह मनाया जाएगा. ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि इस दिन यानी 15 अगस्त को मौसम का मिजाज क्या रहेगा? दिल्ली, यूपी और बिहार समेत किन राज्यों में बारिश होगी और कहां पर लोगों को बाढ़ जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.
तेज बारिश का अलर्ट
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में 14 से 16 अगस्त के बीच कहीं मध्यम तो कहीं पर तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कई दिनों से दिल्ली में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बरसात हो रही है. इसके पूरे सप्ताह जारी रहने के आसार हैं.
24 घंटों के दौरान कहां-कहा होगी बारिश?
मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार, आगामी 24 से 48 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होगी. वहीं, झारखंड के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु में भी बारिश होने के अलर्ट जारी है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कर्नाटक में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
बिहार-झारखंड में बारिश का अलर्ट जारी
बिहार और झारखंड में भी मॉनसून सक्रिय है. ऐसे में स्काईमेट वेदर के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय तमिलनाडु, सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः Paris Olympics 2024 में इन खिलाड़ियों ने किया देश का नाम रोशन, देखिए शानदार तस्वीरें