Mumbai Hoarding Collapse : मुंबई के अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी साझा करते हुए कहा कि घाटकोपर इलाके में सोमवार को तेज बारिश और आंधी के दौरान होर्डिंग गिरने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 74 घायल हैं.
14 May, 2024
Mumbai Hoarding Collapse : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार शाम को आई आंधी और बारिश ने कई लोगों की जान ले ली. सोमवार को मुंबई में धूल भरी आंधी और बेमौसम तेज बारिश के दौरान घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध बिलबोर्ड गिर गया. बृहन्मुंबई नगर निगम बीएमसी (BMC) के अधिकारियों के अनुसार, 14 मई (मंगलवार) सुबह छेदा नगर के पेट्रोल पंप पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बीएमसी (BMC) के एक अधिकारी ने कहा कि घायलों में से 31 लोगों को राजावाड़ी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 35 का इलाज चल रहा है, जबकि उनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है. आगे उन्होंने कहा कि 8 घायलों का 3 निजी और नगर निगम संचालित अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
Mumbai Updates: 100 फुट लंबा गिरा अवैध बिलबोर्ड
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देर शाम घटनास्थल का दौरा किया और मुंबई शहर में सभी होर्डिंग्स के स्ट्रक्चरल ऑडिट का आदेश दिया. आगे उन्होंने कहा कि अगर होर्डिंग्स अवैध और खतरनाक पाए गए तो उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा. इसके अलावा होर्डिंग हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है. मौसम में अचानक हुए बदलाव की वजह से मुंबई वालों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.
Mumbai Updates: मुंबई वालों को मिली राहत
मौसम में अचानक हुए बदलाव की वजह से मुंबईवालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई में खराब मौसम के चलते छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कम दृश्यता और तेज हवाओं की वजह से उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : Sushil Modi Death: सुशील मोदी के निधन पर राजीव प्रताप रूडी ने अर्पित की श्रद्धांजलि