Lok Sabha Election 2024: हीट स्ट्रोक की वजह से पोलिंग पार्टी के 10 सदस्यों सहित 14 लोगों की मौत हो गई है. भोजपुर के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने शुक्रवार को ये जानकारी दी.
31 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: पूरे देश में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, बिहार के लोग भी हीट वेव के कहर से परेशान हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले ही हीट वेव की स्ट्राइक देखने को मिल रही है. हीट स्ट्रोक की वजह से पोलिंग पार्टी के 10 सदस्यों सहित 14 लोगों की मौत हो गई है. इलाके के जिला मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. वहीं, 15 कर्मचारी समेत 40 से अधिक चुनाव कर्मचारी बीमार हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पांच मतदान कर्मियों की मौत
भोजपुर के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने कहा कि अभी तक कुल 10 मतदान कर्मियों की मौत हो गई है, अब तक कुल 14 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हर डिस्पैचिंग सेंटर पर मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं. अस्पतालों में समर्पित हीटवेव वार्ड स्थापित किए गए हैं. बता दें कि भोजपुर में पिछले कुछ दिनों से दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है.
8 जून तक बंद सभी स्कूल बंद
वहीं, छपरा में भी अधिक तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. अस्पताल में 25 से ज्यादा मरीज हीट स्ट्रोक की वजह पहुंच रहे हैं. छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डे से चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लाने के दौरान रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. जिले के स्कूलों को भी 8 जून तक बंद कर दिया गया है. बता दें कि आरा लोकसभा के लिए एक जून को वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें : जेल जाने से पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दिया भावुक संदेश, कहा- मेरे माता-पिता का ख्याल रखना