Rajasthan Flood News : राजस्थान में इस साल मॉनसून लोगों के लिए आफत बनकर आया है. दो दिनों में बारिश के कारण 22 लोगों की मौत हो गई.
13 August, 2024
Rajasthan Flood News : राजस्थान के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को भी स्कूल बंद रहे. इस साल का मॉनसून लोगों के लिए आफत बनकर आया है. राजस्थान के 7 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं, दो दिनों में बारिश के कारण 22 लोगों की मौत हो गई. कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
NDRF और SDRF की टीमें तैनात
बारां, बूंदी, कोटा और टोंक जिलों के लिए रेड अर्लट और भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर और करौली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में स्कूलों में छुट्टी का एलान कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव हो गया. NDRF और SDRF की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों से 100 से अधिक लोगों को बचाया है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण करौली जिले और आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
सीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर में मैदानी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. भारी बारिश के बाद मौजूदा हालात से निपटने के लिए समीक्षा बैठक की गई. इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में ‘स्वर्ग से सुंदर’ लगती हैं भारत की यह जगहें, जहां आप भी कर सकते हैं Explore