उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए छुट्टी का एलान किया है।
गौतम बौद्ध नगर में 6 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मोसम विभाग की तरफ से अनुमान है कि अगले 6 दिनों तापमान 9 से 13 डिग्री के बीच रहने के आसार है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की ओर से अवकाश का आदोश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को निर्देश देते हुए कहा गया है कि जिले में संचालित सभी बोर्ड CBSE, ICSE, UP बोर्ड और अन्य से संबंधित सभी स्कूल 8वीं तक के छात्रों के लिए बंद कर दिए जाए।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।