Heatwave Alert: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 4-5 दिन मौसम अधिक शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
Heatwave Alert: राजस्थान भारत में सबसे ज्यादा गर्मी महसूस करने वाले राज्यों में से एक है. राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ती है. इस बार भी मौसम विभाग ने राजस्थान को जबरदस्त गर्मी के लिए चेताया है. मौसम केंद्र जयपुर ने वॉर्निंग दी है कि अप्रैल की शुरुआत से ही राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. अप्रैल के महीने में पड़ने वाली गर्मी के सामान्य तापमान से 2-4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. विभाग के अनुसार सोमवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया जो कि 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 4-5 दिन मौसम अधिक शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. राजस्थान के पूर्वी हिस्सो व दक्षिणी हिस्सों में अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस 41 से 44 डिग्री होने की वजह से राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में लू चल सकती है. ये लू के थपेड़े 8 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है. 23 जिले इस लू से प्रभावित हो सकते हैं.
राजस्थान के अलावा ये हिस्से भी होंगे प्रभावित
आईएमडी के अनुसार अगले 6 दिनों उत्तर पश्चिमी भारत के हिस्सों में लू चलेगी और दिल्ली में भी तापमान में वृद्धि होकर ये 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में दक्षिणी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें..प्रधानमंत्री मोदी को दिया श्रीलंका ने ‘मित्र विभूषण पुरस्कार’, बोले- यह करोड़ों भारतवासियों का सम्मान