Heatwave Alert: IMD के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने इस बारे में जानकारी दी कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को यदि छोड़ दें तो देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक गर्मी का अहसास होगा.
Heatwave Alert: अभी अप्रैल के महीने की भी शुरुआत नहीं हुई है और हर तरफ गर्मी को लेकर हाहाकार मची हुई है. गर्म लू के थपेड़े अभी से लोगों का महसूस हो रहे हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेताया है कि इस बार अप्रैल से जून तक मौसम सामान्य से अधिक गर्म रहने की संभावना है. इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि मध्य पूर्वी एवं पूर्वी भारत के साथ ही उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में भी गर्म लू के थपेड़े साधारण से अधिक दिनों तक महसूस हो सकते हैं.
IMD के प्रमुख ने क्या दी जानकारी?
IMD के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने इस बारे में जानकारी दी कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को यदि छोड़ दें तो देश के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक गर्मी का अहसास होगा. महापात्रा ने जानकारी दी, ” अप्रैल से जून तक उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों, खासकर मैदानी इलाकों में सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक तापमान की लू चल सकती है”.
किन जगहों पर सामान्य से अधिक रहेगा तापमान ?
जिन जिलों में सामान्य से अधिक गर्मी और लू चलने की बात की जा रही है उनमें राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं. खासकर इन जगहों में उत्तरी हिस्सों में गर्मी सामान्य से अधिक रहेगी.
ये भी पढ़ें..वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, दुष्कर्म का आरोप