North East Rain Alert : असम और मिजोरम में तेज बारिश के कारण कोहराम मच गया है. असम में एक लड़के की मौत हो गई और मिजोरम में पत्थर की खदान ढह जाने से 12 लोगों की मौत हो गई.
28 May, 2024
North East Rain Alert : देश के उत्तर-पूर्वी राज्य असम और मिजोरम में भारी वर्षा के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. असम में चक्रवात रेमल के असर होने के कारण मंगलवार को कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई. इस कारण एक लड़के की मौत हो गई, कई अन्य लोग घायल हैं. भारी बारिश के चलते प्रभावित जिलों में धुबरी, गोलपारा, कामरूप, मोरीगांव, नागांव, सोनितपुर और दिमा हसाओ शामिल हैं.
ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से छात्र की मौत
मोरीगांव जिले के दिघलबोरी में ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने से कॉलेज छात्र की मौत हो गई, जिसकी पहचान कौशिक बोरदोलोई एम्फी के रूप में हुई, वाहन में बाकी के चार लोग घायल हो गए हैं. जबकि सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में स्कूल बस पर पेड़ गिरने से 12 बच्चे घायल हो गए. इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिजली के खंभे गिरने से लाइट की सप्लाई हुई बाधित
तेज हवाओं की वजह से गुवाहाटी समेत राज्य भर में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. वहीं निचले असम में बिजली के खंभे गिरने से बिजली सप्लाई पर असर पड़ा और कई जगहों पर पानी भर गया. असम के बाद बारिश से प्रभावित मिजोरम के आइजोल जिले में मंगलवार की सुबह एक पत्थर की खदान ढह जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं. पुलिस महानिदेशक (DGP) अनिल शुक्ला ने कहा कि अब तक दस शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.
भूस्खलन के कारण आइजोल बाकी राज्यों से कटा
पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के चलते बचाव अभियान बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हुनथर में राष्ट्रीय राजमार्ग छह पर भूस्खलन की वजह से आइजोल देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. वहीं मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने हालात का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री के सपडांगा, मुख्य सचिव रेनू शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है और बारिश की वजह से सभी स्कूल बंद कर दिए गए और जरूरी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को छोड़कर सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें- डेरा प्रमुख राम रहीम हत्याकांड में बरी, हाई कोर्ट ने CBI के फैसले को किया रद्द