Home National प्रयागराज में उफान पर गंगा और यमुना नदी, रोकी गई महाकुंभ मेले की तैयारी

प्रयागराज में उफान पर गंगा और यमुना नदी, रोकी गई महाकुंभ मेले की तैयारी

by Rashmi Rani
0 comment
due-to-rain-in-prayagraj-the-water-level-of-ganga-and-yamuna-increased-the-administration-issued-a-flood-alert

UP Flood: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कानपुर गंगा बैराज के खुलने और उत्तराखंड में हो रही बारिश के कारण गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं.

14 July, 2024

UP Flood: पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मैदानी इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज(Prayagraj) में कानपुर गंगा बैराज के खुलने और उत्तराखंड में हो रही बारिश के कारण गंगा और यमुना नदी उफान पर है. इसके कारण प्रयागराज प्रशासन ने 2025 के महाकुंभ मेले की तैयारियों को भी रोक दिया है.

लोगों को किया जा रहा अलर्ट

सुरक्षा के नजरिए से स्थानीय प्रशासन की ओर से गंगा घाट और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. प्रशासन ने गंगा घाट पर लाउडस्पीकर से मुनादी(Announcement Through Loudspeaker) कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी है. डाकपत्थर में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है. दोनों नदियों में लगातार पानी बढ़ने से प्रयागराज में निचले और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई लोगों को ऊंची जगहों पर आसरा लेना पड़ा है.

प्रशासन हाई अलर्ट पर

गंगा और यमुना नदी में पानी बढ़ने के कारण प्रयागराज प्रशासन ने 2025 के महाकुंभ मेले(Maha Kumbh Mela) की तैयारियों को भी फिलहाल के लिए रोक दिया है. कुंभ मेले की तैयारियों में इस्तेमाल होने वाली चीजों को बचाने के लिए दूसरी जगहों पर भेजा जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार बढ़ते जल स्तर की निगरानी कर रहा है. अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो आने वाले दिनों में हो सकता है कि गंगा और यमुना नदियां खतरे के निशान को पार कर जाएं. इसे देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ें : Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप पर जानलेवा हमला, रैली में हुए धमाकों से मची अफरातफरी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00