Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी के बीच अब दिल्ली के लोगों कि लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. यमुना नदी का जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है.
29 May, 2024
Delhi Water Crisis: दिल्ली में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आलम ये हैं कि पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने जा रहा है. वहीं, भीषण गर्मी के बीच अब दिल्ली के लोगों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. यमुना नदी का जल स्तर लगातार घटता जा रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स पर पानी का पहुंचना कम हो गया है. ऐसें में दिल्ली के कई जगहों पर जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है.
दिल्ली सरकार ने की यह अपील
दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है पानी की बर्बादी न करें. यहीं यह भी कहा गया है कि अगर आप पानी की बर्बादी करेंगे तो आपका चालान भी कट सकता है. दिल्ली सरकार ने इसको लेकर चेतवानी दे दी है. बता दें कि दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कुछ दिन पहले ही यह दावा किया था कि मई महीने में हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी डालना बंद कर दिया है. उन्होंने पहले ही कह दिया था कि दिल्ली में जल संकट पैदा हो सकता है. आतिशी ने कहा था कि दिन में दो बार जगह एक बार ही आपको पानी का सप्लाई मिल सकता है.
यमुना नदी का जलस्तर औसत से भी पहुंचा नीचे
बता दें कि यमुना नदी का जलस्तर औसत से भी नीचे पहुंच गया है. बीते दिन यमुना का जलस्तर 669 फुट दर्ज किया गया था. जिसके चलते कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई है. जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने पानी की बर्बादी करने वालों का चालान काटने की बात कही है. मालूम हो कि दिल्ली में 60 प्रतिशत पानी की आपूर्ति हथिनीकुंड बैराज से होती है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण का चुनाव आयोग ने आंकड़ा किया जारी, जानिए कहां कितनी हुई वोटिंग