Delhi News: पिछले साल दिल्ली में आई बाढ़ से सबक लेते हुए आम आदमी पार्टी सरकार ने इस बार मानसून से पहले ही इसकी तैयारियां कर ली है.
11 June, 2024
Delhi News: पिछले साल दिल्ली में आई बाढ़ से सबक लेते हुए आम आदमी पार्टी सरकार ने इस बार मानसून से पहले ही इसकी तैयारियां कर ली है. यमुना नदी का पानी सड़क पर न आए इसको लेकर दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि इस बार यमुना में बाढ़ न आए, इसके लिए सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. बता दें कि सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में नगर निगम, सिंचाई एंव बाढ़ नियंत्रण विभाग डीडीए, एमडीएमसी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
इस कारण पिछले साल आई थी बाढ़
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार जिन गेट के न खुलने से बाढ़ के भयंकर हालात बने थे, उन्हें खोल दिया गया है. इस बार शहर में बाढ़ नहीं आएगी क्योंकि यमुना नदी को अपने प्रवाह के लिए एक सीधा रास्ता मिल जाएगा. नदी से गाद निकालने के काम का जायजा लेने के लिए आईटीओ बैराज का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि बैराज हरियाणा सरकार के अधिकार क्षेत्र में है और पिछले साल इसके द्वार अवरुद्ध होने के कारण दिल्ली में बाढ़ आई थी.
किया गया ये खास इंतजाम
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री ने कहा कि रुकावट वाले स्थानों पर पायलट कट लगाए गए हैं. जैसे ही पानी यमुना के माध्यम से बहेगा, यह रुकावटों को दूर कर देगा. यमुना को एक स्पष्ट चैनल मिलेगा. उन्होंने कहा कि यमुना का पानी सड़कों पर न आए इसका ख्याल रखा गया है. पिछले तीन महीने से पायलट कट पर बड़ी-बड़ी मशीनें लगाई गई हैं. इस बार जमा हुई गाद के बीच चैनल बनाए गए हैं. जैसे ही हरियाणा से पानी आएगा यह गाद अपने आप बह जाएगी. इससे यमुना के पानी को निकलने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी.सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि इस साल दिल्ली में बाढ़ नहीं आएगी. बता दें कि दिल्ली को पिछले साल भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी सबसे खराब स्थिति से जूझना पड़ा था, जिसमें 25 हजार से अधिक लोगों को बाढ़ वाले इलाकों से निकाला गया था.
यह भी पढ़ें : कौन होगा ओडिशा का मुख्यमंत्री, BJP ने नहीं खोले पत्ते, आज की बैठक में किस नाम पर मुहर?