20 January 2024
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिषठा समारोह को लेकर लोंगो के बीच इतनी आस्था है, कि हर कोई बस भगवान राम के दर्शन के लिए ललाहीत हो रहा हैं। ऐसे में कई ठग, लोगों की आस्था का फायदा भी उठा रहे हैं। भगवान के नाम पर उन्हें कुछ भी बेच रहे हैं। कुछ ऐसा ही ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर देखने को मिला है। जहां ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के नाम से मिठाई बेची जा रही थी। जिस पर एक्शन लेते हुए सीसीपीए ने अमेजन को नोटिस भेज दिया है। सीसीपीए ने सात दिनों के अंदर अमेजन से जवाब मांगा है। अगर अमेजन जवाब नहीं देती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीसीपीए ने जारी किया नोटिस
इस मामले में अमेजन ने शनिवार को कहा कि सीसीपीए के तरफ से उन्हें एक नोटिस मिला है। कंपनी इस मामले की जांच में जुट गई है। अमेजन ने कहा कि ऐसे विक्रेताओं की तलाश कि जा रही है, जल्द ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि मुख्य आयुक्त रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद नाम के तहत www.amazon.in पर मिठाइयों को बेचने के संबंध में अमेजन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।
पीयूष गोयल से की गई थी शिकायत
ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर राम मंदिर के नाम पर नकली प्रसाद बेचा जा रहा था। जिसे देखते हुए व्यापार मंडल CAIT ने उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद जांच के आदेश जारी कर दिए गए। CCPA ने ई कॉमर्स वेबसाइट को नोटिस जारी कर दिया। मिसलीडिंग क्लेम के लिए ये नोटिस भेजा गया है। आपको बता दें, कि लड्डू को बिहारी ब्रदर्स ब्रांड्स के नाम से अमेजन पर बेचा जा रहा था।