02 February 2024
आज यानी 2 फरवरी से हरियाणा के फरिदाबाद में ’37वें इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले’ का आगाज़ हो चुका है। इस मेले का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। 18 दिनों तक चलने वाले इस मेले में लगभग 20 देश भाग लेने वाले हैं। अलग-अलग देशों से लोग इस मेले को देखने के लिए आएंगे। अहम बात ये है कि इस बार तंजानिया को मेले में पार्टनर नेशन बनाया गया है। मेले की थीम गुजरात स्टेट पर है। कुल मिलाकर सूरजकुंड के इस इंटरनेशनल मेले में गुजराती कल्चर की छाप दिखाई देगी। मेले का समय सुबह 10:30 से रात 8:30 तक रहेगा। टिकट काउंटर सुबह 10 बजे से खुला रहेगा।
टिकट की जानकारी
सीनियर सिटिजन, एक्स सर्विसमैन और दिव्यांगों को टिकट काउंटर पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आप ‘बुक माय शो’ के ज़रिए भी मेले की टिकट बुकिंग करा सकते हैं। इसके अलावा वहां जाकर भी आप टिकट खरीद सकते हैं। सोमवार से शुक्रवार तक मेला देखने के लिए 120 रुपये की टिकट लेनी होगी और शनिवार-रविवार को 180 रुपये की। आई कार्ड देखने के बाद स्कूल स्टूडेंट्स को फ्री एंट्री मिलेगी।
पार्किंग की सुविधा
मेले के लिए 11 पार्किंग स्पेस बनाए गए हैं जिसमें 15 हजार से ज्यादा गाड़ियां एक साथ पार्क हो सकेंगी। पार्किंग के रेट में भी कटौती की गई है। वीकडेज में कार पार्किंग के लिए 100 रुपये और वीकेंड पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा बाइक के लिए 50 रुपये पार्किंग चार्ज रखा गया है। इतना ही नहीं आप फास्टैग और ऑनलाइन पेमेंट के ज़रिए भी पार्किंग फीस दे सकेंगे
सुरक्षा इंतज़ाम
इंटरनेशनल सूरजकुंड मेले के लिए सुरक्षा इंतज़ाम भी कड़े किए गए हैं। सिगरेट, बीड़ी और माचिस के साथ मेले में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके साथ ही यहां 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी होगी।