16 January 2024
कोरोना ने एक बार फिर लोगों कि नींद उड़ा दी है। ये महामारी एक बार फिर धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है। हर दिन कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज देश में एक दिन में 180 नए मामले सामने आने की बात कही है।
कोविड-19 के सक्रिय मामलों की तादात बढ़कर अब 2804 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से महाराष्ट्र में 3 लोगों की मौत हो गई है।
इससे पहले 5 दिसंबर तक तो कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई थी, लेकिन बढ़ती ठंड ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोविड के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोविड-19 के नए वेरिएंट ने स्वास्थ्य महकमे की नींद उड़ा दी है।
5.3 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत
साल 2020 में जब ये महामारी देश में अपनी चरम पर थी, हर दिन मरीजों की संख्या लाखों में होती थी। पुरे देश में 4 सालों में 4.5 करोड़ से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए थे। कोरोना से अब तक 5.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
31 दिसंबर को कोविड-19 के 841 मामले दर्ज किए गए। जो कि मई 2021 में जारी कि गई रिपोर्ट के मामलों का 0.2 प्रतिशत है। हालांकि ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन से ही ठीक हो जा रहे हैं।
220 करोड़ लोगों को दिया गया टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की तादात बढ़कर 4.4 करोड़ से ज्यादा हो गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। देश में अब तक लोगों को कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।