Air pollution: स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वायु प्रदूषण के मुद्दों को हल करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए हैं
30 July, 2024
Air pollution: वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों या बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा में अहम जानकारी दी. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मौतों या बीमारियों के बीच सीधा संबंध बताने के लिए कोई सही डेटा उपलब्ध नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण श्वसन संबंधी बीमारियों के लिए एक कारक जरूर है. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के मुद्दों को हल करने के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए हैं
कई देशों में एक महामारी में बदल चुका है वायु प्रदूषण
दरअसल, हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट (HEI) ने कुछ समय पहले एक रिपोर्ट जारी कर बताया था कि 2021 में पूरी दुनिया में जहरीली हवा से 80 लाख लोगों की जान चली गई. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2.1 मिलियन यानी 20 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं चीन में 2.3 मिलियन यानी 23 लाख मौतें दर्ज की गई हैं. कुल मिलाकर दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत और चीन में वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा लोगों की मौत जहरीली हवा के कारण हुई. रिपोर्ट में दावा किया गया कि वायु प्रदूषण भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक महामारी में बदल चुका है. इसी तरह के अन्य दावों को लेकर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा में जवाब दिया.
‘वायु प्रदूषण को हल करने के लिए कदम उठाए’
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल इन दावों पर कहा कि भारत सरकार ने वायु प्रदूषण के मुद्दों को हल करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि साल 2019 में स्वच्छ हवा स्वच्छ भारत के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम शुरू किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण से श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए प्रशिक्षण, श्वसन रोगों और वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य पर पड़ने वालों प्रभावों को लेकर सरकार लोगों को जागरूक कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए स्वास्थ्य सलाह जारी करता रहता है.
यह भी पढ़ें: वायनाड में भूस्खलन से तबाही का मंजर, बड़ी संख्या में दबे लोग; राहुल गांधी का दावा- 70 से अधिक की मौत