HIV Treatment: दक्षिण अफ्रीका और युगांडा में एक बड़ी रिसर्च में पाया गया है कि नई प्री-एक्सपोज़र प्रोफिलैक्सिस दवा के इंजेक्शन से 6 से 25 वर्ष की आयु के बीच की महिलाओं को HIV संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकता है.
07 July 2024
HIV Treatment: दक्षिण अफ्रीका और युगांडा में एक क्लिनिकल रिसर्च में बड़ा दावा किया गया है. रिसर्च में पता चला है कि एक नई प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस इंजेक्शन साल में दो बार लेने से महिलाओं में फैलने वाले HIV संक्रमण को रोका जा सकता है. दरअसल, इस रिसर्च में इस बात का पता लगाया गया कि 6 महीने के दौरान लेनकापीवीर इंजेक्शन अन्य 2 दवाओं की तुलना में HIV संक्रमण के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा या नहीं? बता दें कि तीनों सभी प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस (PrEP) दवाएं हैं. स्टडी के एक हेड ने इस बात की जानकारी दी है.
इस रिसर्च से क्या हासिल हुआ?
लेनकापीवीर और दो अन्य दवाओं के प्रभाव का परीक्षण करने के लिए युगांडा में तीन और दक्षिण अफ्रीका में 25 साइटों पर 5 हजार लोगों को शामिल किया गया. यह मेडिसिन डेवलपर्स गिलियड साइंसेज की ओर से दो चरणों में आयोजित किया गया था. सभी को लेनकापीवीर भी इंजेक्शन लगाया गया. बता दें कि लेनकापीवीर एक फ्यूजन कैप्साइड अवरोधक है, जो HIV कैप्सिड को फैलने से रोकता है. लेनकापीवीर को हर 6 महीने में एक बार स्किन के ठीक नीचे लगाया जाता है.
पहला चरण
इसके बाद, पहले चरण में इस बात की जांच की गई कि क्या लेनकापीवीर इंजेक्शन सुरक्षित है और क्या 6 से 25 वर्ष की आयु के बीच की महिलाओं के लिए PREP के रूप में HIV संक्रमण के खिलाफ ट्रूवाडा एफ/टीडीएफ दवा की तुलना में बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा. बता दें कि ट्रूवाडा एफ/टीडीएफ PREP को कैप्सूल के तौर पर लिया जाता है.
दूसरा चरण
दूसरे परीक्षण में इस बात की जांच की गई कि क्या यह एक डेली लेने वाली एक नई कैप्सूल डेस्कोवी एफ/टीएएफ जितनी असरदार है या नहीं. कुछ देशों के पुरुषों और ट्रांसजेंडर महिलाओं के बीच इस दवा का उपयोग किया जाता है. दोनों ही परीक्षणों में यह सफल रहा. ऐसे में, इस सफलता से बड़ी उम्मीद जगी है. बता दें कि, पिछले साल ग्लोबल लेवल पर 1.3 मिलियन नए HIV संक्रमणों का पता चला था.
यह भी पढ़ें: African Swine Fever : केरल में तेजी से फैल रहा अफ्रीकन स्वाइन फ्लू, जानें यह कितना है खतरनाक