28 दिसंबर 2023
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरियंट जेएन-1 को लेकर दिल्ली सरकार कड़ी नजर रख रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि वाले सभी नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजने का आदेश दिया गया। जिससे पता लगाया जा सके कि कहीं यह वायरस के नये वेरिएंट का संक्रमण तो नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं थी।
सौरभ ने संक्रमण की पुष्टि वाले सभी मामलों के जीनोम अनुक्रमण के निर्देशों को दोहराया है, जिससे नए स्वरूप के मामलों की संख्या की पुष्टि की जा सके। उन्होंने बताया कि तीन स्वरूपों की पुष्टि की गई थी, जिनमें से दो पुराने ओमिक्रॉन स्वरूप के थे और एक मामला नये जेएन.1 स्वरूप का पाया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोविड परीक्षण की संख्या बढ़ाई गई है। बुधवार को 636 नमूनों की जांच की गई थी। साथ ही सौरभ भारद्वाज ने उन लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने का आग्रह किया, जो लंबे समय से अस्वस्थ हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।