America-China Row: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ही चीन के खिलाफ टैरिफ को 60 फीसदी तक बढ़ाने की बात कही है. इसे लेकर चीन ने कमर कस ली है.
America-China Row: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद से ही चीन घबरा गया है. चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही एक्सपोर्ट को संभालने के लिए नई पॉलिसी की घोषणा की है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ही चीन के खिलाफ टैरिफ को 60 फीसदी तक बढ़ाने की बात कही है. इसे लेकर चीन ने कमर कस ली है.
ई-कॉमर्स और कृषि उत्पादों को बढ़ाने पर जोर
चीन के वाणिज्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (21 नवंबर) को जारी एक नोटिस में नई पॉलिसी की घोषणा की गई है. नोटिस में कहा गया है कि इस पॉलिसी से अनुचित विदेशी व्यापार प्रतिबंधों का सक्रिय रूप से जवाब देने में मदद मिलेगा और एक्सपोर्ट के लिए एक अच्छा माहौल बनेगा.
हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्य मंत्रालय ने नौ सूत्री दस्तावेज जारी किए हैं. इसमें एक्सपोर्ट ऋण बीमा कवरेज का विस्तार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में शामिल उद्यमों के लिए अधिक फंडिंग की सहायता देने की बात कही गई है.
मंत्रालय ने देश के बाहर होने वाले ई-कॉमर्स और कृषि उत्पादों के निर्यात को मजबूत करने पर भी जोर दिया है. साथ ही महत्वपूर्ण उपकरणों और ऊर्जा संसाधनों के आयात को बढ़ाने की बात कही है. इसके अलावा कहा है कि वह कारोबार से जुड़े लोगों के लिए वीजा-फ्री अराइवल सिस्टम का विस्तार करेगा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पहाड़ी इलाके में बिछी 33 लाशें, जानें क्यों कुर्रम बना ‘प्रेशर कुकर’, जो फटने के लिए है तैयार
60 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ाने की धमकी
गौरतलब है कि एक्सपोर्ट चीन की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है. हालांकि, चीन की अर्थव्यवस्था काफी गिर गई है. ऐसे में चीन डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही तैयारी कर रहा है.
पिछले साल अमेरिका को चीन का निर्यात कुल 427.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर था. जबकि अमेरिका से आयात किए सामानों पर 147.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले टैरिफ ज्यादा था.
बता दें कि चीन की चिंताएं इसलिए हैं, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान टैरिफ में बढ़ोतरी करने की बात कही थी. अपने पिछले कार्यकाल में भी उन्होंने चीनी निर्यात पर कई तरह के टैरिफ लगाकर चीन के खिलाफ व्यापार युद्ध छेड़ दिया था.
अब उन्होंने सत्ता संभालने से पहले टैरिफ को 60 प्रतिशत तक बढ़ाने की धमकी दी है. इससे चीन के निर्यात पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि, इससे बचने के लिए चीन भी टैरिफ बढ़ा सकता है.
यह भी पढ़ें: इजराइली पीएम नेतन्याहू होंगे गिरफ्तार! पुतिन के बाद कोर्ट से वारंट जारी, जानें क्या है मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram