America-China Relation : अमेरिका की तरफ से 6 अधिकारियों पर बैन लगाने के बाद वाशिंगटन और चीन के बीच तनाव बढ़ सकता है. इस पूरे मामले में अभी तक चीन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
America-China Relation : अमेरिका ने 6 चीनी और हांगकांग अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिका ने आरोप लगाया है कि यह लोग अंतरराष्ट्रीय दमन में शामिल थे और ऐसे काम कर रहे थे जो शहर की स्वायत्तता को कम करने की बात कहते हैं. इन 6 अधिकारियों में न्याय सचिव पॉल लैम, सुरक्षा कार्यालय के निदेशक डोंग जिंगवेई और पुलिस आयुक्त रेमंड सिउ शामिल हैं. बताया जा रहा है इस तरह के प्रतिबंध से चीन और अमेरिका के बीच में तनाव बढ़ने की पूरी उम्मीद है. हालांकि, पहले से बीजिंग और वाशिंगटन के बीच टैरिफ वार छिड़ा हुआ है.
19 लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं को डराया
अमेरिकी विदेशी विभाग का कहना है कि बीजिंग और हांगकांग के अधिकारियों ने 19 लोकतांत्रिक समर्थक कार्यकर्ताओं को डराने, चुप कराने और परेशान करने के लिए हांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का इस्तेमाल किया है जिन्हें विदेश भगाने के लिए मजबूर किया गया था. साथ ही इन भागने वाले लोगों में 5 अमेरिकी निवासी हैं. सोमवार को जारी किया बयान में कहा गया है कि जिन छह अधिकारियों को प्रतिबंधित गया वह ऐसी संस्थाओं से जुड़े थे जो शहर के सुरक्षा कानून के तहत लोगों को मजबूर करने, गिरफ्तार करने और हिरासत में लेने या जेल में डालने की बात कहते हैं. वहीं, तीन अन्य अधिकारियों में राष्ट्रीय सुरक्षा की सुरक्षा के लिए शहर की समिति के महासचिव सन्नी औ, दो पुलिस के सहायक आयुक्त डिक वोंग और मार्गरेट चिउ शामिल है.
यह भी पढ़ें- सीजफायर के बाद दक्षिण बेरूत में इजराइल का कहर! जमकर बरसाए बम; हिजबुल्लाह को बनाया निशाना