Home International ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने Keir Starmer, कहा- हमें एकसाथ आगे बढ़ने की जरूरत

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने Keir Starmer, कहा- हमें एकसाथ आगे बढ़ने की जरूरत

by Live Times
0 comment
britain election result 2024 keir starmer new prime minister we need move forward

UK Election Results 2024 : ब्रिटेन में शुक्रवार को आम चुनाव के नतीजे आने के बाद लेबर पार्टी को 412 सीटों पर जीत मिली. इसी कड़ी में कीर स्टार्मर ने देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है.

05 July, 2024

UK Election Results 2024 : ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी को भारी जीत मिली है. 61 वर्षीय  कीर स्टार्मर (Keir Starmer) ने ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाल लिया है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब कुछ देर पहले ही ब्रिटेन के आम चुनाव का रिजल्ट आया है. इस चुनाव में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) को जनता ने करारी शिकस्त दी है.  कीर स्टार्मर ने ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स तृतीय के साथ बकिंघम पैलेस में पारंपरिक मुलाकात के बाद पदभार संभाला है.

‘नेशनल इनोवेशन और पब्लिक सर्विस के लिए काम करेंगे’

लेबर पार्टी ने चुनाव में 650 सीटों वाली हाउस ऑफ कॉमन्स ने 412 सीटों हासिल की हैं. जो कि पिछले आम चुनाव से 211 सीटें अधिक मिली हैं. वहीं सुनक की कंजर्वेटिव को सिर्फ 121 सीटें ही मिली है. लेबर पार्टी का बहुमत आने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऑफिशियल हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए स्टार्मर ने कहा कि हमारे देश ने परिवर्तन, National Innovation और Public Service के लिए राजनीति की वापसी के लिए निर्णायक रूप से वोट किया है.

हम ब्रिटेन के ढांचे को मजबूत करेंगे

कीर स्टार्मर ने कहा कि राजनीति अच्छे कार्यों के लिए ताकत हो सकती है और हम करके दिखाएंगे. हमने लेबर पार्टी में बड़े बदलाव किए, जिसके कारण वापस सत्ता में आ पाए. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे लिए अब पार्टी बाद में है और देश पहले है. हमने कसम खाई है कि ब्रिटेन का ढांचा मजबूत करेंगे और ईंट-दर-ईंट जोड़कर पुनर्निर्माण करेंगे. इसके अलावा स्टारमर ने कहा कि लेबर पार्टी को देश के किसी भी नागरिक ने वोट दिया हो या न दिया हो, लेकिन हम उसके विकास के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav ने क्यों कहा- अगस्त में गिर जाएगी मोदी सरकार? कार्यकर्ताओं को किया बड़ा इशारा

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00