Canada-America Relation : डोनाल्ड ट्रंप और मार्क कार्नी के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका-कनाडा के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप तो दोनों नेताओं की तरफ से हर दिन किया जा रहा है.
Canada-America Relation : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Prime Minister Mark Carney) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के बीच शुक्रवार को फोन पर बात की. मार्क कार्नी की तरफ से पीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रंप से फोन बात की है. इस पर ट्रंप ने कहा कि पीएम कार्नी के साथ हुई बातचीत काफी शानदार रही. वहीं, कार्नी ने कहा कि ट्रंप से निजी और सार्वजनिक दोनों ही तरह से कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि रिश्ते बदल गए हैं.
क्या US का
51वां राज्य बनेगा कनाडा
डोनाल्ड ट्रंप और मार्क कार्नी के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका-कनाडा के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप तो दोनों नेताओं की तरफ से हर दिन किया जा रहा है. इसके अलावा ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के लिए भी धमकी दी है और इसके लिए लगातार आर्थिक दबाव बनाने का काम भी कर रहे हैं, ट्रंप के तरह के फैसले सो कनाडाई नागरिक काफी नाराज भी हैं. फिलहाल इन बातों का डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों में जिक्र नहीं किया है.
ट्रंप ने कनाडा की संप्रभुता का सम्मान किया
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे मार्क कार्नी ने बातचीत की है और हमारी बातचीत काफी सार्थक रही है. दूसरी तरफ कार्नी ने पहले ही कहा था कि अगर ट्रंप कनाडा की संप्रभुता का सम्मान करते हैं तो उनसे चर्चा हो सकती है. कार्नी ने कहा कि राष्ट्रपति ने आज अपनी निजी और सार्वजनिक टिप्पणियों में कनाडा की संप्रभुता का सम्मान किया है. उन्होंने इस कॉल को सकारात्मक, सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक बताया है. कार्नी ने आगे कहा कि बिल्कुल वहीं जो हम चाहते हैं कि 28 अप्रैल को कनाडा के चुनाव के तुरंत बाद नए आर्थिक और सुरक्षा संबंध के लिए व्यापक बातचीत शुरू होगी.
यह भी पढ़ें- जय शाह ‘100 सबसे शक्तिशाली भारतीयों’ की सूची में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से आगे