America Tariff War : अमेरिका की तरफ से कार आयात पर 25 टैरिफ लगाने का एलान किया था और अब कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इसको अपने देश पर प्रत्यक्ष हमला बताया है.
America Tariff War : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (PM Mark Carney) ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की तरफ से कारों पर टैरिफ बढ़ाने वाले मामले को अपने देश पर ‘प्रत्यक्ष हमला’ बताया है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में व्यापार युद्ध अमेरिकियों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है और अमेरिकी उपभोक्ताओं का विश्वास कई वर्षों के सबसे निचले स्तर पर है. ट्रप ने बुधवार को कहा था कि वह ऑटो आयात पर करीब 25 फीसदी का टैरिफ लगा रहे हैं और अपने इरादे को रेखांकित करते हुए इसको स्थायी बताया था.
ट्रंप का फैसला दुनिया के लिए अनुचित
प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा कि यह अमेरिकी की तरफ से हम पर सीधा हमला है. हम किसी भी कीमत पर अपने श्रमिकों की रक्षा करेंगे और साथ ही अपनी कंपनियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. कार्नी ने आगे कहा कि उन्हें जवाबी कार्रवाई करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकारी आदेश का विवरण देखना होगा. ट्रंप की तरफ से इस तरह कदम उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि पूरी तरह से अनुचित है. कनाडाई प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह चुनाव को छोड़कर गुरुवार को ओटावा जाएंगे और अमेरिकी मामलों पर अपने विशेष कैबिनेट समिति की अध्यक्षता करेंगे.
ऐसे होगा कनाडा पर सीधा हमला
बता दें कि ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा निर्यात करने वाले देशों की लिस्ट में कनाडा दूसरे नंबर पर आता है और ऐसे में अमेरिका की तरफ से ऑटो आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के मतलब है कि कनाडा पर यह सीधा हमला किया गया है. कार्नी ने कहा कि यह सेक्टर कनाडा में सीधे तौर पर 125,000 कनाडाई लोगों को सीधा रोजगार मिलता है और 5 लाख लोग अन्य संबंधित उद्योगों में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कनाडा ऑटो के लिए हमेशा खड़ा रहेगा. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको और कनाडा से आयात पर कड़े नए टैरिफ पर एक महीने छूट दी थी.
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने छोड़ी एक और मिसाइल! विदेशी कारों पर लगेगा 25% टैरिफ; जानें US को कितना होगा फायदा