Donald Trump News : अमेरिकी संघीय चुनाव पर कई तरह सवाल खड़े होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बड़े बदलाव को लेकर एक कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिया है. बताया जा रहा है कि वोटर्स को मतदान करते समय अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा.
Donald Trump News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को देश में जरूरी बदलाव करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद अब अमेरिकी चुनाव में बड़े स्तर पर बदलाव होने की पूरी उम्मीद है. व्हाइट हाउस की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिकी चुनाव को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि संघीय चुनावों के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले वोटर्स को इसका प्रमाण दिखाना होगा कि वह अमेरिकी नागरिक ही हैं.
यह देने होंगे दस्तावेज
इसके अलावा वहां पर चुनाव के दिन तक प्राप्त केवल डाक या अनुपस्थित मतपत्रों की गिनती करें, मतदान उपकरणों की गंभीरता के साथ जांच की जाए और गैर-अमेरिकी लोगों को मतदान करने से किसी भी कीमत पर रोका जाए. मंगलवार को इसके लिए बड़े बदलाव करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिया. लेकिन सवाल यह है कि क्या वह ऐसा कर सकते हैं? हालांकि, संविधान राज्यों को अपनी चुनाव प्रक्रियाओं को विकसित करने की कुछ छूट देती है. इसी बीच कार्यकारी आदेश पर साइन पर कुछ सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं, जिसमें संघीय मतदाता रजिस्ट्रेशन फॉर्म में संशोधन करने की बात कही गई है, ताकि भावी मतदाताओं को नागरिकता का दस्तावेजी प्रमाण और यूएस पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र देना शामिल है.
गैर-नागरिक की हो सकेगी पहचान
इस कार्यकारी आदेश में कहा गया है कि राज्यों को अपनी वोटर्स लिस्ट और उसके रखरखाव के रिकॉर्ड को समीक्षा के लिए होमलैंड सुरक्षा विभाग और सरकारी दक्षता विभाग को सौंपना अनिवार्य होगा. इसी बीच राज्यों को संघीय एजेंसियों को राज्यों के साथ डेटा साझा करने का निर्देश दिया गया है, ताकी गैर-नागरिकों की पहचान करने में मदद मिल सके. यदि राज्य चुनाव अपराधों पर मुकदमा चलाने के लिए संघीय कानून प्रवर्तन के साथ सहयोग करने से साफ मना कर दिया है. वहीं, गैर-नागरिक मतदान जो पहले से ही संघीय चुनाव में एक गंभीर अपराध है और उसके जेल जाने तक की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों बढ़ाई गई है सांसदों की सैलरी? किस आधार पर हुआ 24% की बढ़ोतरी, पेंशन में भी अच्छी बढ़त