Trump Tariff : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल यानी टैरिफ डे के दिन दुनियाभर के कई देशों पर ताबड़तोड़ टैरिफ लगाए हैं जिसके बाद से खलबली मची हुई है.
Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों को बड़ा झटका दिया है. उनके टैरिफ लगाने से कई देशों में खलबली मच गई है. उन्होंने भारत समेत कई देश को झटका दिया है. ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत का ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लगाया है. वहीं चीन पर 34%, यूरोपीय संघ पर 20% और जापान पर 24% टैरिफ लगाया गया है. टैरिफ का नया प्लान घोषणा के तुरंत बाद लागू हो गई. वहीं, ट्रंप ने इस मौके को ‘मुक्ति दिवस’ बताया है. ट्रंप ने कहा कि लगाए गए शुल्क पूरी तरह से जवाबी नहीं हैं, बल्कि आंशिक हैं.

भारत को लेकर दिया बड़ा बयान
यहां बता दें कि अपने टैरिफ पॉलिसी की घोषणा करते हुए ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत बहुत, बहुत, बहुत टफ है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं लेकिन वह हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं.
भारत ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले को लेकर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ का विश्लेषण किया जा रहा है. वाणिज्य मंत्रालय इसका विश्लेषण कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका में सभी तरह के इंपोर्ट पर सार्वभौमिक 10 फीसदी टैरिफ पांच अप्रैल से लागू होगा जबकि बाकी 16 फीसदी टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होगा. वहीं, ट्रंप ने इस टैरिफ को रियायती बताकर बातचीत के रास्ते खोले हैं.

ट्रंप ने किया सबको सरप्राइज
कनाडा और मैक्सिको को लेकर ट्रंप का गुस्सा जगजाहिर है. ट्रंप लगातार इन दोनों देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर अपने गुस्से का बार-बार इजहार किया था. उनकी मानें तो कनाडा और मैक्सिको अमेरिका को व्यापार में नुकसान पहुंचा रहे हैं. ये देश अवैध प्रवासियों और ड्रग्स फेंटेनाइल की तस्करी रोकने में नाकाम हैं. लेकिन जब अमेरिका की टैरिफ लिस्ट आई तो कई देश को तहड़ा झटका लगा क्योंकि इसमें न तो कनाडा का नाम था और न ही मैक्सिको का. जबकि दुनियाभर के कई गरीब देशों पर भी भारी-भरकम टैरिफ लगा है. सबके मन में एक ही सवाल चल रहा है कि आखिर ट्रंप के टैरिफ से कनाडा और मैक्सिको क्यों और कैसे बच गए हैं.
यह भी पढ़ें: Stock Market: टैरिफ डे के दिन खिले शेयर्स, बाजार खुलते ही हुई बल्ले-बल्ले; इन शेयर्स में जोरदार तेजी