Donald Trump India Relation: पीयूष गोयल ने डोनाल्ड ट्रंप को भारत का दोस्त बताया है. उन्होंने दावा किया है कि भारत की दोस्ती पहले से भी और मजबूत होगी.
Donald Trump India Relation: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद के पूरी दुनिया में चर्चाएं तेज हैं. भारत में भी डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को भारत का दोस्त बताया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत की दोस्ती पहले से भी और मजबूत होगी.
नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दिया महत्व
एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पीयूष गोयल ने यह दावा किया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद वह अमेरिका में अपने समकक्ष के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद भारत की स्थिति क्या होगी, इस सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया कि मुझे लगता है कि हमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. अमेरिका में नई सरकार को कार्यभार संभालने के लिए समय देना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति को देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ काम करने के मेरे अपने अनुभव के आधार पर मुझे कोई समस्या नहीं दिखती है.
इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा कि वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों को पहले से कहीं बेहतर तरीके से स्थापित किया है.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: आतंकियों का होगा सफाया, बढ़ते आतंकी हमलों के बीच सुरक्षाबलों ने बनाया प्लान!
डोनाल्ड ट्रंप ने नरेन्द्र मोदी को बताया है दोस्त
पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका में तीन प्रशासनों यानी बराक ओबामा प्रशासन, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के साथ काम किया है. ऐसे में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप के साथ नरेन्द्र मोदी काम करेंगे.
उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के साथ भारत के संबंध हर साल बेहतर होते जा रहे हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को भी याद दिलाया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने नरेन्द्र मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाया था. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के संबंध और मित्रता आगे भी बढ़ती रहेगी.
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर कहा था कि सभी प्रमुख देशों में भारत विदेशी उत्पादों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है. ऐसे में उन्होंने सत्ता में आने के बाद बराबर टैरिफ लगाने की भी बात कही थी.
यह भी पढ़ें: जल्द वंदे भारत को भी पछाड़ देगी नई ट्रेन, ICF ने तेजी से शुरू किया काम, जानें पूरी डिटेल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram