Donald Trump Tariff War : राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से जब से सीमा शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है तब से कई देशों की अर्थव्यवस्था में अस्थिरता और मार्केट डाउन होते देखा गया है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का भी बयान सामने आया है.
Donald Trump Tariff War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तरफ दुनिया भर के देशों में भारी टैरिफ लगाने के बाद मंदी की चिंता जताई जा रही है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दूसरे देशों को अमेरिका में वस्तुओं को बेचने के लिए बहुत सारा पैसा देना होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति से जब सीमा शुल्क बढ़ाने की वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में अस्थिरता और शेयर मार्केट में गिरावट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई बार कड़वे घूंट भी पीने पड़ते हैं.
अमेरिका करेगा संतुलित व्यापार
इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को यह भी कहा कि जब तक देश अमेरिका के साथ अपने व्यापार को संतुलित नहीं कर लेते हैं तब तक यह टैरिफ नियम लागू रहेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा है कि हम टैरिफ से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने उन करो को लागू करने की अपनी योजनाओं पर जोर दिया जिन्होंने वित्तीय बाजारों को हिलाकर रख दिया और मंदी की आशंकाओं को बढ़ा दिया है जिसकी वजह से मंदी आशंकाओं को बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपको कुछ ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है. यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब शेयर मार्केट में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
50 से अधिक देश बात करने के लिए तैयार
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों ने यह कहकर बाजार की चिंताओं की शांत करने की कोशिश की कि 50 से अधिक देशों ने टैरिफ हटाने के लिए बातचीत शुरू करना दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि यूरोपीय, एशियाई और दुनिया भर के कई नेताओं से बात की है और वह अंदर से काफी बेताब है कि किसी समझौते पर जल्द से जल्द पहुंचा जाए. ट्रंप ने आगे बताया कि मैंने उनसे कहा है कि हम आपके देश के साथ घाटा नहीं करने जा रहे हैं. हमें अगर घाटा होता है तो यह हमारे लिए नुकसान हैं ऐसे में बराबरी के बिजनेस पर हम विचार करने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, म्यांमार भूकंप पीड़ितों के लिए 31 टन सामग्री लेकर पहुंचा विमान