Dmytro Kuleba Resigns : यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार संसद अध्यक्ष ने खुद यह जानकारी दी है.
Dmytro Kuleba Resigns : यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार संसद अध्यक्ष ने खुद यह जानकारी दी है. वहीं, मंगलावर को घरेलू हथियार उत्पादन की देखरेख करने वाले मंत्री ओलेक्सांडर कमिशिन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही न्याय मंत्री डेनिस मलियुस्का और पर्यावरण मंत्री रुस्तलान स्ट्रिलेट्स ने भी सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
कैबिनेट का एक तिहाई से अधिक हिस्सा खाली
बता दें कि कैबिनेट का एक तिहाई से अधिक हिस्सा खाली हो चुका है. माना जा रहा है कि इन पदों पर राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की और उनके राजनीतिक सहयोगियों को नियुक्त किया जा सकता है. बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने वलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका भी जाने वाले हैं. अमेरिका जाने से पहले वो सरकार को फिर से संगठित करना चाहते हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही है कि वलोदिमीर जेलेंस्की जो बाइडेन के सामने विक्ट्री प्लान पेश पेश करेंगे.
इसी हफ्ते एक अलग सरकार का होगा पुनर्गठन
ओलेक्सांडर कमिशिन सरकार में अहम पद पर थे. विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा और मंत्री ओलेक्सांडर कमिशिन के इस्तीफे से यूक्रेन को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. हालांकि ओलेक्सांडर कमिशिन ने इस्तीफे के बाद कहा कि एक अलग भूमिका में मैं रक्षा क्षेत्र में काम करना जारी रखूंगा. वलोदिमीर जेलेंस्की की पार्टी के वरिष्ठ नेता डेविड अराखामिया ने बताया कि इस हफ्ते में ही वो एक अलग सरकार का पुनर्गठन करने जा रहे हैं. इसमें आधे से ज्यादा मंत्री बदले जाएंगे.
यह भी पढ़ें : आतंकी हमलों में फंसा आतंक का आका Pakistan, अगस्त में हुए 59 हमले; 80 से ज्यादा की हुई मौत