20 january 2024
25 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर के दौरे पर आएगें। उनसे मिलने के लिए पीएम मोदी भी जयपुर में रहेगें। ऐसे में दोनो नोताओं के दौरे को वहा तमाम लेकर तैयारियां की जा रही है। उन्ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।
25 जनवरी को शाम करीब 5.30 बजे मैक्रों जयपुर पहुंचेग। जयपुर में शाही राजपूताना अंदाज में मैक्रों का स्वागत किया जाएगा। उन्हें सिटी पैलेस में रात्रिभोज दिए जाने की योजना है। इस मौके पर अंबेर पैलेस, रामबाग पैलेस और अंबेर में राजपूतों के गौरवशाली इतिहास की भव्यता उन्हें दिखाई जा सकती है।
इस बार 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों मुख्य अतिथि होगें।
तैयारियों को लेकर सीएम के निर्देश
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयारियां वक्त से पहले पूरी कर ली जाएं। एयरपोर्ट के साथ ही सभी रास्तों पर राजस्थान की कला और संस्कृति को दर्शाते हुए होर्डिंग लगाए जाए। शर्मा ने कहा कि दोनों देश एक मिलिट्री-इंडस्ट्रियल साझेदारी शुरू करने के लिए तैयार हैं, जो स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग की मजबूती पर आधारित होगा।
आपको बता दें कि फ्रांस से भारत का रिश्ता लगातार मजबूत हो रहा है। हाल ही में विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति के सलाहकार से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बात की थी। भारत के सैन्य बेड़े में फ्रांस से आया लड़ाकू विमान राफेल, दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहा है। भारत ने फ्रांस से 26 मरीन राफेल लड़ाकू विमान लेने का प्रोसेस तेज कर दिया है। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद भारत और फ्रांस दोनों रक्षा क्षेत्र में बड़ी घोषणा कर सकते हैं।