G-20 Summit 2024 : ब्राजील में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई नेता ब्राजील पहुंच गए हैं.
18 November, 2024
G-20 Summit 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने के लिए सोमवार को ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंचे हैं. पीएम मोदी नाइजीरिया का दौरा करने के बाद सीधे ब्राजील पहुंच गए हैं. ब्राजील पहुंचने पर भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधित्वों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग समेत विश्व कई नेता रियो डी जनेरियो पहुंच गए हैं.
विश्व के ताकतवर राष्ट्रपति ब्राजील पहुंचे
पीएम मोदी-शी जिनपिंग के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूो और रूस के विदेश मत्री सर्गेई लावरोव 18-19 नवंबर शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंचे हैं. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बयान में चीनी राष्ट्रपति ने चीन-ब्राजील के बीच संबंधों को मजबूती देने के लिए विचारों के आदान-प्रदान के साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर चर्चा हो सकती है.
ब्राजील ने भारत की विरासत का निर्माण किया
पीएम मोदी ब्राजील पहुंचने के बाद कहा कि इस वर्ष ब्राजील ने भारत की विरासत का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि मैं एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य के हमारे दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इस सम्मेलन में सार्थक चर्चा की आशा करता हूं, मेरी पूरी कोशिश होगी मैं इस अवसर अधिक से अधिक उपयोग करूं. दूसरी तरफ नाइजीरिया की यात्रा के दौरान पीएम मोदी को देश के सबले सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ सम्मानित किया गया. यह किसी भी देश के द्वारा 17वां सर्वोच्च पुरस्कार है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के अलावा ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर से ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra में पवन कल्याण की हुंकार, निशाने पर ओवैसी ब्रदर्स, देश को बांटने पर भी कही बड़ी बात