Hamas Chief Ismail Haniya killed : ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बताया कि तेहरान में आतंकी इस्माइल हानिया और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई है.
31 July, 2024
Hamas Chief Ismail Haniya killed: इजराइल (Israel) ने पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का बदला पूरा कर लिया है. दरअसल, ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में हमास चीफ इस्माइल हानिया (Hamas Chief Ismail Haniya) के आवास पर इस्माइल हानिया (Ismail Haniya) और उसके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई. इस्माइल हानिया आतंकी संगठन हमास का नेता था. इस्माइल हानिया नए ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ईरान के दौरे पर गया था.
IRGC ने की मौत की पुष्टि
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बयान जारी कर आतंकी इस्माइल हानिया के मौत की पुष्टि की है. बयान में बताया गया कि हमला तेहरान में हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया. आंतकी इस्माइल हानिया कई सालों से फिलिस्तीन से बाहर रह रहा था. इजराइल अपने आंतकी हमले का बदला लेने के लिए काफी दिनों से इस्माइल हानिया की खोज कर रहा था.
इजराइल पर बीते साल हुआ था आतंकी हमला
आपको बता दें कि, पिछले साल 7 अक्टूबर को आतंकी इस्माइल हनिया के निर्देश पर हमास ने इजराइल पर आतंकी हमला किया था. 1948 के अरब-इजरायली युद्ध के बाद इजरायली क्षेत्र पर यह पहला हमला किया गया था. आतंकियों ने कम से कम 3 हजार रॉकेट इजराइल पर दागे थे. इस हमले में करीब 1139 लोगों की जान गई थी.