Israel-Hezbollah War: इजराइली की सेना दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरु कर दी है. 13 साल बाद इजराइली सेना लेबनान में घुसी है.
Israel-Hezbollah War: गाजा में हमास (Hamas) की कमर तोड़ने के बाद इजराइल ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. लेबनान (Lebanon) में ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah Dead) को मौत के घाट उतारने के बाद इजराइली की सेना ने लेबनान में जमीनी आपरेशन शुरु कर दिए हैं.
हवाई हमलों में लेबनान की राजधानी बेरूत को भीषण तबाही मचाने के बाद इजराइली की सेना दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरु कर दी है. 13 साल बाद IDF (Israel Defense Forces) लेबनान में घुसी है.
साल 2006 के बाद पहली दाखिल हुई सेना
इजारइली रक्षा बलों ने एक X पोस्ट लेबनान में जमीनी आपरेशन की जानकारी शेयर की. IDF ने अपने पोस्ट में बताया कि राजनीतिक क्षेत्र के निर्णय के अनुसार IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों और बुनियादी ढांचे के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई शुरु की है. IDF ने बताया कि यह छापेमारी सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर की जा रही है.
इजराइल और लेबनान की सीमा ब्लू लाइन के नजदीकी गांवों में यह ठिकाने स्थित हैं. बता दें कि साल 2006 के बाद पहली बार है कि इजराइली रक्षा बलों के सैनिक लेबनान में दाखिल हुए हैं. इस दौरान इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच 33 दिनों तक जंग चली थी. IDF के मुताबिक इसमें 600 हिज्बुल्लाह लड़ाके मारे गए. इस दौरान करीब 2 हजार सैनिक दक्षिणी लेबनान में भेजे गए थे.
यह भी पढ़ें: क्या Lebanon पर हमला करना Israel के लिए होगी गलती या फिर Hezbollah कर पाएगा पलटवार ?
आपरेशन Northern Arrows रहेगा जारी
IDF ने अपने पोस्ट में कहा कि हिज्बुल्लाह के लड़ाके उत्तरी इजराइल में इजराइली समुदायों के लिए खतरा पैदा करते हैं. IDF ने कहा कि सेना जनरल स्टाफ और उत्तरी कमान की ओर से निर्धारित एक व्यवस्थित योजना के अनुसार काम कर रही है. इस कार्रवाई के लिए IDF के सैनिकों ने हाल के महीनों में कठीन प्रशिक्षण लिया है और तैयारी की है.
इजराइली वायु सेना और IDF की आर्टिलरी भी जमीनी आपरेशन में सेना के जवानों की मदद कर रहे हैं. इजराइली वायु सेना और IDF की आर्टिलरी दक्षिणी लेबनान में सटीक हमले कर रहे हैं. इन आपरेशन को राजनीतिक क्षेत्र के निर्णय के अनुसार मंजूरी दी गई और अंजाम दिया जा रहा है. IDF ने कहा है कि आपरेशन ‘नॉर्दर्न एरो (Northern Arrows)’ के तहत लेबनान में कार्रवाई गाजा और अन्य क्षेत्रों में युद्ध के साथ ही जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: Lebanon के बाद क्या Iran पर भी हमला बोलेगा Israel? गुप्त जगहों पर छिपे Supreme Leader