Global Importance to Hindi : संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने शुक्रवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय’ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां हिंदी की भूमिका पर चर्चा की गई.
23 November, 2024
Global Importance to Hindi : भारतीय भाषा ‘हिन्दी’ वैश्विक स्तर पर महत्व बढ़ता जा रहा है और भौगोलिक सीमाओं को पार करते हुए व्यापक रूप से शानदार लैंग्वेज बन गई है. हिन्दी एक ऐसी भाषा बन रही है जिसने मतभेदों साइड में रखकर लोगों को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के राजदूतों ने कहा कि हिंदी ने वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त करने का काम किया है और उन्होंने दुनिया भर में लोगों से जोड़ने और सशक्त बनाने के लिए इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया.
वैश्विक मंच पर हिंदी हुई मजबूत
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने शुक्रवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय’ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में भारतीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया और वह फिलहाल वर्तमान में यूएन की यात्रा पर हैं. प्रतिनिधिमंडल के नेता बीरेंद्र प्रसाद बैश्य ने इस कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान विभिन्न देशों में हिंदी की लोकप्रियता अपनी बात रखी. दूसरी तरफ, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग (DGC) के निदेशक इयान फिलिप्स ने ‘नमस्कार दोस्तों’ के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए हिंदी की वैश्विक पहुंच को काफी प्रभावशाली बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया भर हिंदी बोलने वाले अंग्रेजी और मंदारिन के बाद तीसरी सबसे बड़ी भाषा है.
पहली बार 1949 में बोली गई थी हिंदी
इयान फिलिप्स ने कहा कि हिंदी भाषा संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार साल 1949 में बोली गई थी. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में हिंदी भाषी लोगों को अपनी एक भूमिका निभानी है. यूएन में नेपाल के स्थायी प्रतिनिधि लोक बहादुर थापा ने कहा कि हिंदी ने भारत और नेपाल के बीच संबंधों को बढ़ाने और मजबूत करने में अहम भूमिका को निभाने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदी भाषा ने हमारे लोगों के बीच आर्थिक अवसरों और गतिशीलता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. साथ ही सहज बातचीत और सहयोग को बढ़ावा देने का काम किया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Byelection 2024 : राजस्थान में BJP 3 सीटों पर आगे, 2 पर BAP ने दिखाई अपनी ताकत