Pakistan News : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल से रिहा करवाने के लिए विरोध-प्रदर्शन का एलान किया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है.
19 November, 2024
Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ देश में काफी सक्रिय है. PTI ने जब से विरोध-प्रदर्शन का एलान किया है उसके बाद से पाकिस्तान की संघीय सरकार ने दो महीनों के लिए राजधानी क्षेत्र में सभी प्रकार की सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. पीटीआई ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह 24 नवंबर को राजधानी में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है, ताकि अपनी पार्टी के बड़े नेता इमरान खान को जेल से बाहर निकाला जा सके. संघीय सरकार ने इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दिया है.
इस्लामाबाद में 2 महीने तक धारा 144 लागू
इस्लामाबाद के जिला मजिस्ट्रेट उस्मान अशरफ के ऑफिस से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, धारा 144 को ‘समाज के कुछ वर्गों’ द्वारा अवैध सभाओं की योजना बनाने का कारण लागू किया गया है. क्योंकि इसके माध्यम से शांति और सौहार्द को बाधित करने की कोशिश की जा सकती है. धारा 144 लागू होने के बाद राजधानी में पांच से ज्यादा लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर हिरासत में ले लिया जाएगा. आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंध दो महीने तक लागू रहेगा जब तक इस प्रदर्शन को वापस या आगे नहीं बढ़ाया जाता है.
पीटीआई ने तोड़ी कई बार तोड़ी धारा 144
वहीं, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रैलियों पर प्रतिबंध लगाने से शायद ही पीटीआई पर असर पड़ें क्योंकि अतीत में उसने कई बार धारा 144 का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी ज्यादातर यह संवैधानिक प्रावधान का हवाला देते हैं कि जो सभी नागरिकों को सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा होकर शांति पूर्वक तरीके से विरोध कर सकते हैं. इससे पहले इमरान की बहन अलीमा खान ने 13 नवंबर को रावलपिंडी की अदियाला जेल में मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा था कि पीटीआई के सभी कार्यकर्ता, पार्टी समर्थक, नेता और सांसद भारी संख्या में 24 नवंबर को होने वाले विरोध-प्रदर्शन में शामिल हों. 72 वर्षीय इमरान खान पिछले एक साल से कई मामलों में जेल में बंद हैं. उन्हें कुछ मामलों में जमानत मिल गई है तो कुछ में अभी-भी जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें- भारत-इटली ने रणनीतिक समझौते की बनाई योजना, PM मोदी बोले- दोनों देशों की दोस्ती बेहतर योगदान देगी