India-America Trade Ralation : ट्रेड वॉर के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए अच्छे संकेत हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बहुत होशियार व्यक्ति हैं और वह मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं.
India-America Trade Ralation : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने शुक्रवार को भारत-अमेरिका टैरिफ (India-US Tariff) वार्ता के बारे में उम्मीद जताई है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जमकर तारीफ की है. ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी बहुत होशियार व्यक्ति हैं और वह मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टैरिफ वार्ता भारत और अमेरिका के बीच अच्छे तरह से काम करेगी. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी वस्तुओं पर भारत और अन्य देशों द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ की आलोचना की है.
भारत-US के बीच संबंध शानदार
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री हाल ही में व्हाइट हाउस आए थे और उनके साथ हमेशा की तरह एक दोस्ती भरा रिश्ता कायम रहा. बता दें कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है और यह पूरी तरह से क्रूर है, क्रूर है. उन्होंने आगे कहा कि भारत और हमारे देशों के बीच सब कुछ ठीक रहेगा. साथ ही में यह कहना चाहता हूं कि आपके पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं. आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने फरवरी के महीने में वाशिंगटन डीसी का दौरा किया था और ट्रंप के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी की थी. पीएम मोदी की तरफ से यह यात्रा ट्रंप के शपथ लेने के दो महीने बाद थी.
भारत सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ मेरे हमेशा मधुर संबंध रहे हैं, लेकिन वह दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने का काम करता है. मेरा ऐसा मानना है कि वह काफी हद तक सीमा शुल्क कम करने जा रहे हैं लेकिन हम 2 अप्रैल से उनसे उतना टैरिफ वसूलेंगे जितना वह हमसे वसूलते हुए आए हैं. ट्रंप ने यह भी माना कि भारत में व्यापार करना सबसे ज्यादा कठिन है. इसी बीच टैरिफ की तारीख नजदीक आते देख वह इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात तेज होने लगी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने अमेरिका की 23 बिलियन डॉलर की वस्तुओं पर टैरिफ कम करने की पेशकश की है.
यह भी पढ़ें- थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप ने दिखाया भयंकर रूप, 144 की मौत; कई घायल; हर तरफ दिखा मातम