Myanmar-India Relations: भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा नाम से राहत अभियान की शुरुआत की थी. इस ऑपरेशन के तहत कपड़े, दवाइयां, सैकड़ों टन अनाज भेजा है.
Myanmar-India Relations: पड़ोसी देश म्यामांर में बीते सप्ताह आए भूकंप से पीड़ित लाखों नागरिकों को राहत खाद्य राशि पहुंचाने के लिए भारत का पहला विमान निकल गया है. भारत ने रविवार को मदद का दायरा बढ़ाते हुए 31 टन और राहत सामग्री को भेजा है. इसमें भारतीय सेना के फील्ड हॉस्पिटल के लिए आवश्यक सामग्री भी शामिल है. भारतीय वायुसेना के कार्गो प्लेन ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ के जरिए इस सामान को भेजा जा रहा है. इस विमान ने रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के उड़ान भरी है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत भारतीय वायुसेना के कार्गो विमान ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ के जरिए 31 टन मानवीय सहायता सामग्री मांडले के लिए रवाना की गई है. इसमें सहायता सामग्री के अलावा भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल के लिए जरूरी सामान भी शामिल है’.
ऑपरेशन ब्रम्हा के तहत भेजी जा रही राहत सामग्री
गौर करने वाली बात है कि पिछले सप्ताह जिस प्रकार से म्यांमार में 7.7 की तीव्रता का तबाही वाला भूकंप आया था उसके बाद पीएम मोदी ने म्यांमार के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए हर संभव मदद देने का वादा किया था. इसके साथ ही भारतीय अधिकारियों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद से ही भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा नाम से राहत अभियान की शुरुआत की थी. इस ऑपरेशन के तहत कपड़े, दवाइयां, सैकड़ों टन अनाज भेजा है.
ये भी पढ़ें..फिर होगी ट्रंप-नेतन्याहू के बीच मुलाकात, आतंकी समूह से निपटने से लेकर इन मुद्दों पर होगी चर्चा